कोटद्वार में फिर कोरोना की दस्तक, मिले चार नये मरीज

ख़बर शेयर करें -

 

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में कोरोना के चार नये मरीज आने से जहां लोग दहशत में है, वहीं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पौड़ी जिले में 11 लोग होम आइसोलेशन में है। जिसमें पौड़ी ब्लॉक में दो, खिर्सू ब्लॉक में दो, दुगड्डा ब्लॉक में पांच, यमकेश्वर ब्लॉक में एक और एक अन्य स्थान का शामिल है। राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में 30 संदिग्ध लोग भर्ती है।  जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार घराट रोड कोटद्वार निवासी 32 वर्षीय महिला, 36 वर्षीय पुरूष, सात वर्षीय बालक, सिंबलचौड़ कोटद्वार निवासी 65 वर्षीय वृद्ध की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा रिखणीखाल ब्लॉक निवासी 45 वर्षीय पुरूष और हरियाणा निवासी 31 वर्षीय पुरूष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले दिनों उक्त लोगों के सौंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे थे। जांच रिपोर्ट में उक्त लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उक्त लोगों के संपर्क में आये लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज और 30 संदिग्ध लोग भर्ती है। जनपद पौड़ी गढ़वाल में 28 एक्टिव केस है। जिले में अब तक 5049 लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है। जिसमें से 4969 लोग स्वस्थ्य हो चुके है। जिले में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 52 लोगों की मौत हो चुकी है।  

You cannot copy content of this page