कोरोना ने हरिद्वार में दी दस्तक, तीन मरीजों में हुई पुष्टि

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार। कोरोना ने एक बार में जनता को परेशानी में डाल दिया है। गुरूवार को जिला अस्पताल हरिद्वार में तीन लोगों में कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि हुई है। तीनों मरीजों एक युवक-युवती और एक बुजुर्ग शामिल हैं।

पूरे देश में कोरोना को लेकर जनता में डर का माहौल बना हुआ है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग जनता से कोरोना से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की अपील कर रहा है।

जिला अस्पताल के कार्यवाहक सीएमएस डॉ चंदन कुमार मिश्रा के मुताबिक आज अस्पताल में फिजिशियन डॉ संदीप टंडन की ओपीडी में तीन मरीजों में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर रेपिड एंटीजीन टेस्ट कराया गया तो उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मरीजों में एक 27 वर्षीय युवती, 21 वर्षीय युवक, 65 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। डॉ चंदन मिश्रा ने बताया कि कोविड से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है। कोरोना को हराने के लिए सभी को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना होगा और समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करना होगा। उन्होंने जनता से मास्क लगाने की अपील की है। स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड आर राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना की वर्तमान स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है। किसी अन्य गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को वृद्ध लोगों को अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोविड से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग तत्पर एवं तैयार है। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में आमजनमानस को सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूर्ण रूप से मुस्तैद है।

You cannot copy content of this page