कोटद्वार में कंपनी कर्मचारियों को बंधक बनाना पार्षद पति आसाराम को पड़ा भारी, खानी पड़ी हवालात की हवा

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार शहर आए दिन सुर्खियां बटोरता रहता है। उधम सिंह नगर जिले में हुए स्मार्ट मीटर के विरोध के बाद आज कोटद्वार में पार्षद पति को कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बनाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि विद्युत विभाग के अवर अभियंता सचिन कुमार की तहरीर के आधार पर पार्षद पति आसाराम को गिरफ्तार किया है। अवर अभियंता सचिन कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आम पड़ाव कोटद्वार में जीनियस कंपनी के कर्मचारियों की ओर से पुराने मीटर हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे थे। तभी पार्षद पति आसाराम 10-15 लोगों शुभम गौड़, वसीम, सुहेल, अनिरुद्ध कुमार के साथ वहां पहुंचे और कर्मचारियों को गाली-गलौज, धक्का-मुक्की और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान कर्मचारियों को उन्होंने बंधक भी बना लिया साथ ही विभागीय कार्य को भी बाधित कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि संबंधित धाराओं में पार्षद पति समेत सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

You cannot copy content of this page