कोटद्वार में डेंगू का डर फैला रही हैं पैथोलॉजी लैब, स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने की तैयारी में
कोटद्वार। प्रदेश में इन दिनों राजधानी समेत कई जिलों में डेंगू का डंक कहर मचा रहा है। कोटद्वार में अलग-अलग जगहों में खुली पैथोलॉजी लैब इन दिनों लोगों में डर पैदा कर रही है। टेस्ट कराने पर मरीजों की सभी लैब में अलग-अलग रिपोर्ट आ रही है।
जानकारी के मुताबिक तीन दिन पूर्व कोटद्वार निवासी एक पांच वर्षीय बच्चे के परिजनों ने चिकित्सकों से परामर्श के बाद जब डेंगू का टेस्ट कराया तो दोनों लैब की रिपोर्ट अलग-अलग आई। जिससे यह साफ हो गया है, कोटद्वार में डेंगू के नाम पर पैथोलॉजी लैब डर और मरीजों के भ्रम पैदा कर रही है। जहाँ एक ओर स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार स्वयं डेंगू को लेकर धरातल पर कार्य कर रहे हैं, वही कोटद्वार की प्राइवेट लैब डेंगू के नाम पर लोगों के मन डर पैदा कर चांदी काट रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग भी इस ओर कोई कार्रवाई नही की जा रही है। इस संबंध में सीएमओ पौड़ी प्रवीण कुमार ने बताया कि यदि ऐसा कोई मामला है, स्वास्थ्य विभाग की टीमें लैब की जांच करेगी, लैब में यदि कोई खामी पाई गई तो लैब संचालक के विरूद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें