होम आइसोलेशन में कोविड संक्रमित युवक ने तोड़ा दम

ख़बर शेयर करें -


पौड़ी। विकासखंड पौड़ी के केसुंदर ग्राम पंचायत में कोविड संक्रमित एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक होम आइसोलेशन में रह रहा था। मंगलवार सुबह सांस लेने में दिक्कत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन टीम युवक को अस्पताल ले जाती इससे पहले ही ने घर पर ही दम तोड़ दिया।विकासखंड पौड़ी स्थित ग्राम पंचायत केसुंदर के जुकंड़ी गांव निवासी एक युवा दुबई में नौकरी करता था। वह अक्टूबर 2020 को गांव लौटा था। कुछ दिनों पहले युवा ने तबियत खराब होने पर कोविड टेस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट 7 मई को पॉजीटिव आई थी। युवक तब से  होम आइसोलेशन में रह रहा था। मंगलवार सुबह उसे सांस लेने में परेशानी हुई। परिजनों की सूचना पर ग्राम प्रधान ने स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन लगाई। टीम युवक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाती, लेकिन उससे पहले उसने दम तोड़ दिया। मृतक युवक अपने पीछे पिता, पत्नी और डेढ़ वर्ष की बेटी को छोड़ गया है। नोडल अधिकारी डॉ. पंकज जुयाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम शव को अंतिम संस्कार के लिए श्रीनगर ले गई है। वहीं ग्राम विकास अधिकारी अमित पंवार ने बताया कि संक्रमित मृतक के परिजनों और संपर्क में आए सभी लोगों का जांच के लिए कोरोना सैंपल लिया जाएगा। साथ ही पूरे गांव को सैनिटाइज भी किया जाएगा। 

You cannot copy content of this page