कोटद्वार बेस चिकित्सालय में खत्म हो गई कोविड वैक्सीन

ख़बर शेयर करें -

– देहरादून से वैक्सीन आने के बाद फिर से शुरू होगा वैक्सीनेशन

 -120 लोगों को शनिवार को लगी कोविड 19 वैक्सीन

– लगभग 2000 लोगों को अब तक लग चुकी है कोविड 19 वैक्सीन

कोटद्वार। कोरोना का डर एक बार फिर से लोगों को सताने लगा है। जिसके चलते लोग अब कोविड 19 वैक्सीन लगाने के लिए चिकित्सालयों की ओर रूख कर रहे हैं। कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में शनिवार को 120 लोगों ने कोविड वैक्सीन लगाई गई है, लेकिन अब चिकित्सालय में वैक्सीन समाप्त होने के बाद वैक्सीनेशन नहीं होगा। कोविड 19 वैक्सीनेशन का कार्य अब देहरादून से वैक्सीन आने के बाद शुरू होगा। कोविड 19 के नोडल अधिकारी डा. हरेंद्र कुमार ने बताया कि वैक्सीन आने पर पहले स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया गया था। जिसके बाद पुलिस, आर्मी, तहसील और नगर निगम कर्मचारियों का वैक्सीनेशन हुआ था।

इस दौरान प्राथमिकता के तौर पर 60 वर्ष की उम्र के बुजुर्गों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। बताया कि 40 से 45 वर्ष की उम्र के लोग, जो कई बीमारियों से पीड़ित है, उनका भी संबंधित चिकित्सक की सलाह के बाद वैक्सीनेशन किया जा रहा है। बेस चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. वागीश काला ने बताया कि चिकित्सालय में अब तक लगभग 2000 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है और रोजाना लगभग 120 लोगों को वैक्सीन लगती थी, लेकिन वैक्सीन समाप्त होने के बाद फिलहाल वैक्सीनेशन नहीं होगा। उन्होंने बताया कि देहरादून से वैक्सीन आने के बाद ही पुन: कोविड वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा। 

You cannot copy content of this page