कोटद्वार में क्रेन हाइड्रा ने रौंदी स्कूटी, सिडकुल की फार्मा कंपनी में तैनात दो महिलाकर्मी घायल
कोटद्वार। भाबर के सिगड्डी ग्रोथ सेंटर परिसर में एक क्रेन हाइड्रा ने सामने से आ रही स्कूटी को रौंद दिया। दुर्घटना में स्कूटी सवार दोनों महिलाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद क्रेन चालक फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के मुताबिक घटना मंगलवार देर शाम की है। करीब सात बजे सिगड्डी ग्रोथ सेंटर परिसर में एक तेज रफ्तार क्रेन हाइड्रा ने एक फार्मा कंपनी से स्कूटी से घर लौट रहीं दो महिला कर्मियों को रौंद दिया।
दुर्घटना में स्कूटी सवार हरचंदपुर, बिजनौर निवासी मानवी भारद्वाज (19) पुत्री प्रेम कुमार भारद्वाज और कोटद्वार के मवाकोट निवासी ललिता देवी (34) पत्नी अजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों ने तुरंत निजी वाहन से दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मानवी भारद्वाज की गंभीर हालत को देखकर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। दुर्घटना होते ही क्रेन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कण्वघाटी पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और क्रेन हाइड्रा को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। वाहन चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें