क्राईम मीटिंग: फेक ID दिखा शादी, प्रेम संबंध बनाने वाले आएंगे ऑपरेशन कालनेमी की जद में, अज्ञात शवों की शिनाख्त अभियान में तेजी लाएं अधिकारी, बोले एसएसपी

ख़बर शेयर करें -

आगामी नवरात्रों एवं दशहरा के लिए तैयारियों को पुख्ता करने के निर्देश

पुलिस कर्मियों के वेलफेयर के लिए नए भवनों के निर्माण के मांगे प्रस्ताव

जर्जर भवनों के विनष्टिकरण की प्रक्रिया भी शुरु करने के दिए निर्देश

फेक आइडी वाले सोशल मीडिया एकाउंट्स पर भी कसेगा शिकंजा

विवेचना में वैज्ञानिक साक्ष्यों को पुख्ता तौर पर संग्रहित करने पर दिया जोर

हरिद्वार। सोमवार को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में जनपद पुलिस मुख्यालय में माह अगस्त की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी क्राईम, एसपी सिटी, एसपी देहात समेत जनपद के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर अभिसूचना ईकाई एवं अन्य ऑफिसर्स सम्मिलित हुए।

इस दौरान एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बीते माह जनपद में घटित विभिन्न अपराधों और उनके अनावरण की समीक्षा करते हुए विवेचकों को अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय में पेश करने के लिए सटीक वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने को महत्वपूर्ण बताया।

अपराध गोष्ठी के दौरान एसएसपी ने मातहतों को दिए यह निर्देश

1- नफीस में चांस फिंगर प्रिंट एवं मृत शव अगुष्ठ छाप भी सम्मिलित किए जाएं।
2- गंभीर अपराधों में अनिवार्य रूप से फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्रित किए जाए।
3- घटनास्थल अन्य स्थानों पर होने पर भी महिला पीड़ितों को तत्काल मदद देते हुए जीरो एफआईआर दर्ज किए जाएं।
4- चोरी/ लूट के मामलों में खुलासे के साथ ही रिकवरी रेट बढ़ाने पर अपना फोकस रखें।
5- सीओ साहिबान एक वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाओं का स्वयं पर्यवेक्षण कर गुण दोष के आधार पर उनके निस्तारण के प्रयास करें।
6- महिला एवं बच्चों की गुमशुदगी के मामलों में बरामदगी में और अधिक प्रयास की आवश्यकता है।
7- अज्ञात शवों की पहचान के लिए प्रत्येक थाना स्तर से गंभीरता के साथ प्रयास किए जाएं। मैं और बेहतर रिकार्ड्स की आशा करता हूं। सूचना संचार और पोर्टल की मदद ली जाए।
8- चौपाल एवं थाना दिवस के माध्यस से भी आमजन को डिजिटल अरेस्ट, साईबर ठगी एवं नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक किया जाए।
9- सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में अवस्थित मेडिकल स्टोरों पर पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
10- N.D.P.S. Act से संबंधित मुकदमों का शीघ्र निस्तारण कर विधि अनुसार नशा तस्करों की प्रॉपर्टी अटैच कराई जाए।
11- फायरिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वांछित तमाम अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जाय। सोशल मीडिया पर असलाह दिखाने वालों की कड़ी निगरानी की जाए।

12- जनपद स्तर पर जो थाना दिवस आयोजित किया जा रहा है उसको हल्के में ना लिया जाए प्रत्येक सर्किल ऑफिसर स्वयं उसमें उपस्थित रहेंगे और आम जनता की समस्या का मौके पर निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगेl पुलिस अपराध/ देहात एवं नगर इसका पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगेll

You cannot copy content of this page