क्राइम मीटिंग: लापरवाह थानेदारों को एसएसपी ने लगाई फटकार, कप्तान साहब ब्रीफिंग में रेट्रो साइलेंसर लगाकर आने वाले पुलिस कर्मियों को कब लगेगी फटकार

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, हरिद्वार। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित सभागार में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में माह अक्टूबर की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। कर्मचारियों के सम्मेलन के बाद हुई इस क्राइम मीटिंग में जिले में हुए अपराधों, लंबित विवेचनाओं, अनावरण की स्थिति और विभिन्न अभियानों की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा की गई। इसके अलावा बीते कुछ दिन पूर्व हुए स्नान की पुलिस ब्रीफिंग में रेट्रो साइलेंसर लगाकर पहुंचे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कई बार वीडियो वायरल होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे यह लगता है कि पुलिस के उच्चाधिकारी अपने विभाग के खिलाफ ही कार्रवाई करने में आनाकानी कर रहे हैं। जबकि रेट्रो साइलेंसर के खिलाफ सभी थानों में कार्रवाई जारी है।

एसएसपी ने बैठक में कुछ थानेदारों की लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताई और निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अद्यतन सूचनाओं के साथ अपराध गोष्ठी में शामिल हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनपद के थाना और चौकियों में चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में एसएसपी ने संबंधित थाना प्रभारियों और क्षेत्राधिकारियों को साप्ताहिक निरीक्षण करने और रिपोर्ट पुलिस कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए, ताकि कार्यदायी संस्था को उसकी प्रगति व गुणवत्ता की जानकारी समय से दी जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस एक अनुशासित बल है और उच्चाधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन हर स्तर पर सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

बढ़ती ठंड और कोहरे की संभावनाओं को देखते हुए रात्रिकालीन ड्यूटी में अलाव एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करने को कहा गया। दिल्ली की हालिया घटना को ध्यान में रखते हुए जिलेभर में गहन सत्यापन अभियान और निरंतर चेकिंग संचालन के निर्देश भी दिए गए। बीडीएस टीम को महत्वपूर्ण स्थानों पर चौबीसों घंटे चेकिंग करने और महत्वपूर्ण सूचनाएँ तुरंत साझा करने को कहा गया।

अपराध गोष्ठी के दौरान एसएसपी ने कई बिंदुओं पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इनमें तंबाकू मुक्त युवा अभियान को गंभीरता से संचालित करना, लंबित विवेचनाओं का पारदर्शी निस्तारण, शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त विधिक कार्रवाई, गंभीर अपराधों में वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाना, अज्ञात शवों की शिनाख्त अभियान को तीव्र गति से चलाना और गुंडा व गैंगस्टर एक्ट में प्रभावी कार्रवाई शामिल रही।

साइबर अपराधों में वृद्धि को देखते हुए संबंधित एफआईआर समय से दर्ज करने, साइबर सेल व थाना प्रभारियों द्वारा संयुक्त चौपाल आयोजित कर जनता को जागरूक करने और जिन विवेचनाओं में चार्जशीट लग चुकी है, उन्हें समय से ऑनलाइन फीड कर न्यायालय में भेजने के निर्देश भी दिए गए।

अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर, देहात, संचार, एएसपी, क्षेत्राधिकारी सदर, नगर, रुड़की, लक्सर, यातायात तथा जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page