पीआरडी की विकास और रोजगार देने में अहम भूमिका: हरक

ख़बर शेयर करें -


कैंपा योजना के तहत 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
800 व 1500 मी. दौड़ में भाष्कर, निकिता, प्रिया पहले स्थान पर

कोटद्वार। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन स्व. शशिधर स्पोट्र्स स्टेडियम कोटद्वार में मंगलवार को किया गया। 800 मी. बालक वर्ग दौड़ में भाष्कर, बालिका वर्ग में निकिता, 1500 मी. बालक वर्ग में भाष्कर, बालिका वर्ग में प्रिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश के काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि केदारनाथ आपदा के समय पीआरडी जवानों ने सराहनीय कार्य किया। वर्तमान में सभी विभागों में व्यवहारिक रूप से कार्य करने, प्रदेश के विकास और रोजगार देने में पीआरडी की अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कैंपा योजना के तहत 10 हजार लोगों को रोजगार देने का निर्णय लिया है। यह लोग भूस्थलन और आग को लेकर लोगों को जागरूक करेगें।
    मंगलवार को स्व. शशिधर स्पोट्र्स स्टेडियम कोटद्वार में खेल महाकुंभ का शुभारंभ प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने किया। तत्पश्चात राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि डॉ. रावत ने कहा कि खोह नदी में दो और मालन नदी में एक झील और उक्त नदियों में सुरक्षा दीवार बनाने के लिए धनराशि स्वीकृत कर लैंसडौन वन प्रभाग के डीएफओ को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बंदरों के लिए 6 बंदर बाड़े बनाने की योजना है। कोटद्वार में जू बनाया जाएगा, इसके लिए सरकार की ओर से दो करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए एक करोड़ रूपये की स्वीकृति सरकार ने दी है। इस अवसर पर आयोजित  800 मी. बालक वर्ग दौड़ में भाष्कर, अजीत, रामनिवास, बालिका वर्ग में निकिता, अंजलि, निकिता चौहान, 1500 मी. बालक वर्ग में भाष्कर, विनीत, जतिन, बालिका वर्ग में प्रिया, मनीषा, आकांक्षा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर और नगद धनराशि भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन धीरेन्द्र रावत और संजीव चंद्र ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संपत सिंह रावत, राज्यमंत्री राजेंद्र अंथवाल, श्रीमती अभिलाषा भारद्वाज, भाजपा भाबर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला, प्रभारी कोच स्व. शशिधर स्पोट्र्स स्टेडियम कोटद्वार संदीप डुकलान, ब्लॉक क्रीड समन्वयक दुगड्डा विनोद पंत, सुनील रावत, धीरेन्द्र कंडारी, सुरेंद्र गुसांई, जिला युवा कल्याण अधिकारी गणेश थपलियाल, पार्षद कुलदीप सिंह रावत, सौरव नौटियाल, मनीष भट्ट, कमल नेगी, राकेश मित्तल, पंकज भाटिया, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, पूनम खंतवाल, मंजू जखमोला, गौरव जोशी, जंगबहादुर, जीत सिंह पटवाल, भुवनेश खर्कवाल, हरीश खर्कवाल आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page