GMOU में करोड़ों का घोटाला: दान और पूजा के नाम पर खर्च कर दिए 2 लाख 88 हजार, क्या क्या किए घोटाले, जांच कमेटी ने किया खुलासा




कोटद्वार। मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों की रीढ़ माने जाने वाली GMOU कंपनी के मोटर मालिकों ने कंपनी में पूर्व में हुए घोटालों का खुलासा किया है। इस पूरे मामले में हैरान कर देने वाली बात तो यह सामने आई है कि दान और पूजा के नाम पर ही कंपनी के लोगों ने कंपनी को 2 लाख 88 हजार रुपए का चूना लगा दिया। यह खुलासा जांच कमेटी की ओर से किया गया है।
बद्रीनाथ रोड स्थित जीएमटी सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में मामले की जांच कर रही कमेटी के सदस्य महावीर सिंह रावत ने कहा कि अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक कंपनी में करीब 2 करोड़ 32 लाख रुपए से भी ज्यादा का घोटाला हुआ है।
कहा कि पुरानी कार्यकारणी ने कंपनी के नियमों के खिलाफ जाकर फर्जीवाड़ा किया गया। जिनके खिलाफ निलंबन के साथ-साथ पुलिस की ओर से कार्यवाही कराई जाएगी। कहा कि कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी मिलकर कुल 9 लोग इस घोटाले में संलिप्त पाए गए है। साथ ही कंपनी के पूर्व पदाधिकारियों पर सिविल और क्रिमिनल केस करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
इन सबके नाम पर कंपनी में हुआ घोटाला
जांच कमेटी के सदस्य महावीर सिंह रावत ने कहा कि वेतन अनुबंधित धनराशि के नाम पर 68 लाख 23 हजार रुपए, यातायात व्यवस्था सुपर विजन चार्ज 42 लाख 14 हजार रुपए, बिल्डिंग और फर्नीचर रिपेयरिंग चार्ज 46 लाख 53 हजार रुपए , दान और पूजा में 2 लाख 88 हजार रुपए , स्टाम्प, साउंड, जलपान और कंप्यूटर रिपेयरिंग पर 11 लाख 71 हजार रुपए के साथ ही वाउचर और अन्य खर्च पर 27 लाख 80 हजार रुपए का घोटाला हुआ है।
पत्रकार वार्ता में जांच कमेटी के सदस्य महावीर सिंह रावत के अलावा ताजवर सिंह खत्री, हनुमंत सिंह पटवाल, सत्यानंद भट्ट शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें