भाजपा के वार्ड प्रत्याशी भूपेंद्र के चुनाव कार्यालय उद्घाटन में उमड़ा जनसैलाब, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव की सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है। आज कनखल की रविदास बस्ती से भाजपा के वार्ड प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हो गया।

बंगाली अस्पताल के निकट हिमगिरि कॉलोनी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मेयर प्रत्याशी किरन जैसल और नगर विधायक मदन कौशिक ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि अपने वार्ड में सर्वाधिक मत लाने वाले पार्षद का नाम डिप्टी मेयर के लिए भेजा जाएगा।

वार्ड नंबर 31 से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार पार्टी के काफी लंबे समय से सक्रिय कार्यकर्ता हैं। पार्टी के कई जिम्मेदार पदों पर रहते हुए कार्य किया है। भूपेंद्र कुमार की पत्नी सीमा देवी भी पूर्व में पार्षद रह चुकी हैं। जिनके कार्यकाल में वार्ड का विकास हुआ। कहा कि नगर निकाय का चुनाव छोटी सरकार की तरह होता है। निकाय चुनाव में विजय दर्ज होने के बाद यह डबल इंजन की सरकार ट्रिपल इंजन की हो जाएगी।


कहा कि किरण जैसल की विजय के पश्चात हरिद्वार भी कांग्रेस मुक्त होगा। नगर निगम का जो विकास पिछले 5 सालो में अवरुद्ध हुआ है, उसे नई गति मिलेगी। किरण जैसल की विजय हरिद्वार वासियों के लिए वरदान साबित होगी। कहा कि नगर निगम के अधीन आने वाली सभी सेवाएं पिछले 5 वर्षों में चरमरा गई थीं, भाजपा की मेयर एवं बोर्ड बनने पर उन सारी अव्यवस्थाओं को मिलकर ठीक करने का काम करेंगे।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम की जनता बड़ी प्रबुद्ध जनता है और यह जानती है कि हरिद्वार का विकास भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है, इसलिए मुझे पूरा विश्वास है इस चुनाव में भी भाजपा को हरिद्वार का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होगा, किरण जैसल सहित सभी पार्षद प्रत्याशी भारी मतों से जीतकर आएंगे।
विशाल जन सैलाब के रूप में आपकी उपस्थिति यह बता रही है कि हम नगर निकाय चुनाव ऐतिहासिक मतों से जीतने जा रहे हैं। मेयर पद प्रत्याशी किरण जैसल ने कहा कि मेरा पूरा परिवार पिछले कई वर्षों से लगातार हरिद्वार की जनता की सेवा राजनीतिक क्षेत्र के माध्यम से कर रहा है आगे भी यदि हरिद्वार की जनता मुझे अपना आशीर्वाद प्रदान करती है तो मैं इस मंच के माध्यम से आप सभी को आश्वस्त करती हूं कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ नगर निगम क्षेत्र में प्रथम लाने का अथक प्रयास करूंगी।

इस मौके पर चुनाव समन्वयक पुरुषोत्तम शर्मा, चुनाव प्रभारी मनोज गर्ग, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, संजय चोपड़ा, कनखल मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, दीपा उपाध्याय, नीपेंद्र सिंह, शिवम कुमार, जोगेंद्र कुमार, सीमा देवी, तुषार कुमार, गिर्जा शर्मा, कृष्णा रावत, अमरनाथ, गौरव, सुरेंद्र, वैष्णवी आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page