70 फीट लंबी बनी मां वैष्णों देवी की पवित्र गुफा और दरबार के दर्शनों को कोटद्वार बालाजी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, देखिए वीडियो
कोटद्वार। नवरात्रों के पावन अवसर पर श्री बालाजी मंदिर सेवक समिति की ओर से 3 अक्टूबर शुरू हुए मां वैष्णों देवी की पवित्र गुफा एवं दरबार में हजारों भक्त अब तक दर्शन कर चुके हैं।
श्री बाला जी मंदिर के महंत दिनेश एलाबादी ने बताया कि 3 अक्टूबर से मां वैष्णों देवी की पवित्र गुफा और दरबार लगाया गया है। जिसमें रोजाना कई हजार भक्त सुबह से शाम तक मां वैष्णों देवी की पवित्र गुफा और दरबार के दर्शन करने आ रहे हैं।
बाला जी मंदिर की ओर से बनाई गई गुफा के दर्शन करने के लिए कोटद्वार ही नही पड़ोसी जिला बिजनौर के लोग भी यहां पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में बनी गुफा के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या अब तक हजारों में पहुंच चुकी है।
महंत दिनेश एलाबादी ने बताया कि गुफा के पहले पड़ाव में भक्तों ने दर्शन बाण गंगा, दूसरे पड़ाव में चरण पादुका, तीसरे पड़ाव में अर्द्धकुंवारी, चौथे पड़ाव में सांझी छत को पार किया। इसके बाद भक्तों ने गुफा के अंदर ही बने पानी वाले रास्ते को पार करते हुए वैष्णों देवी माता की गुफा के दर्शन किए। अंतिम पड़ाव में सभी भक्तों ने भैरो बाबा के दर्शन किए। बताया कि 12 अक्टूबर तक सुबह 10 से 12 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे तक रोजाना कीर्तन किया जा रहा है।
शाम 6 बजे सांध्यकालीन आरती की जा रही है। जिसमें माता के भक्त बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। 11 अक्टूबर को रात 8 बजे से माता की चौकी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक और शाम 3 बजे से रात 9 बजे तक भक्तों को गुफा दर्शन के दर्शन कराए जा रहे हैं।
इस अवसर पर मंदिर समिति के संस्थापक दिनेश एलाबादी, बीना एलाबादी, रचित एलाबादी, विकास एलाबादी, शैलका एलाबादी, मंदिर समिति के संरक्षक गोपाल कृष्ण अग्रवाल, विनोद सिंघल, पवन जैन, राजीव गुप्ता, मंहत कमल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, प्रमोद रावत, सुशील भाटिया, सोहन क्षेत्री, अमन अग्रवाल, राजेश जागड़ा, सागर राजपूत, कुंज अग्रवाल, अतुल, अपूर्व गुप्ता, रक्षित द्विवेदी, संशु आहूजा, सुनीता जागड़ा, महिमा अरोडा, मनीषा सैनी, पूजा सैनी, पंडित जानकी द्विवेदी, उमा शंकर बहुगुणा, सुनील काला, चण्डी प्रसाद पंत, मुकेश बलोधी, रमेश कपरवाण, सेवक देवाशीष कुकरेती, आदित्य देवरानी, धर्मवीर प्रजापति, प्रियंका, शालिनी खैरवाल, साहिल, दीपक कुमार, गौरव शर्मा, कीर्ति, मंथन, दिगम्बर, शीतल, संगीता लखेड़ा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें