ठगों को लगातार मात दे रहा साइबर सेल कोटद्वार, ठगी के झांसे में आई महिला को वापिस दिलवाए साढ़े 9 लाख
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल का साइबर सेल कोटद्वार लगातार ठगों को मात दे रहा है। हाल ही में ठगों के झांसे में आई कोटद्वार निवासी महिला को साइबर सेल टीम ने खाते में साढ़े 9 लाख रुपए की धनराशि वापस लौटाई।
साइबर सेल के मुताबिक नीलम भण्डारी निवासी तोमर कॉलोनी मानपुर कोटद्वार ने एक शिकायती पत्र दिया। शिकायती पत्र में नीलम ने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर लोन दिलाने के नाम पर 9,50,000 की ऑनलाइन ठगी की है। इस पर साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही कर आवेदिका के खाते में 9,50,000 की धनराशि वापस करा दी गई है, जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है।
पुलिस टीम में साइबर सेल प्रभारी अपर उप निरीक्षक दीपक अरोड़ा, हेड कांस्टेबल विमला नेगी, आशीष नेगी, कांस्टेबल अरविंद राय, अमरजीत शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें