कोटद्वार में उज्ज्वला सामाजिक संस्था ने “दीदा मीथै तू अंगड़ी पैराह दे..” गढ़वाली गीत की प्रस्तुति के साथ मनाया तीज का त्यौहार

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। उज्जवला सामाजिक संस्था के परिवार के सदस्यों द्वारा सावन के महीने में मनाया जाने वाला तीज का त्योहार बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम संस्था के परिवार के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में यशोदा चौहान और ज्योति नेगी द्वारा प्रस्तुत गढ़वाली नृत्य दर्जी दीदा मीथै तू अंगड़ी पैराह दे.. पर सभी झूम उठे। वहीं श्रेया नेगी की योगमय प्रस्तुति को सभी ने बहुत सराहा। अनुराधा गुप्ता द्वारा गाए सावन के गीत का लुत्फ़ सभी ने उठाया, तो साथ ही बचपन में खेले गए खेल कुर्सी दौड़ की यादों को कुर्सी दौड़ रेस ने एक बार फिर से ताज़ा कर दिया।

तीज के रंगारंग कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही
क्वीन उज्जवला प्रतियोगिता जिसमें क्रमशः विजेता प्रथम रजनी नेगी द्वितीय स्वाति थपलियाल और तृतीय स्थान पर रहीं ज्योति नेगी। निर्णायक मंडल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई श्रीमती आशा खर्कवाल जी, श्रीमती नेहा अग्रवाल जी और श्रीमती धनेश्वरी जी ने।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेनू कोटनाला ने किया। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने उज्जवला परिवार के सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में सुनीता देवी, शशि केष्टवाल, अनीता उपाध्याय, कुसुम भट्ट,मीनू डोबरियाल, कुसुम नेगी, पूजा देवी व अन्य उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page