देहरादून: तेज रफ्तार ‘थार’ का कहर, वाहन चेकिंग कर रहे 3 पुलिसकर्मी रौंदे, यह पुलिसकर्मी हुए घायल

ख़बर शेयर करें -


देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर तेज रफ्तार गाड़ी का कहर देखने को मिला है। ताजा घटना में, वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस दल पर एक अनियंत्रित महिंद्रा थार (Mahindra Thar) ने हमला बोल दिया, जिसमें ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना का विवरण
घटना देर रात लगभग 11:30 बजे राजपुर रोड स्थित एक चेक पॉइंट पर हुई। पुलिसकर्मी रूटीन वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार थार एसयूवी बैरिकेड्स तोड़कर अंदर घुस आई। पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने गति कम करने के बजाय गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार ने चेकिंग प्वाइंट पर खड़े तीन पुलिसकर्मियों को सीधे टक्कर मारी और उन्हें बुरी तरह रौंदते हुए भागने की कोशिश की।
पुलिसकर्मियों की स्थिति और ड्राइवर की गिरफ्तारी
घायल पुलिसकर्मियों को तत्काल पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें आईसीयू (ICU) में रखा गया है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे थार ड्राइवर का पीछा किया और कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया। आरोपी की पहचान रोहित नेगी (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो शहर के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी का बेटा बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था।
पुलिस ने थार एसयूवी को जब्त कर लिया है और आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास (IPC Section 307) और सरकारी काम में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस पूरी घटना में डालनवाला थाना के तीन सिपाही शुभम, कमल और सचिन घायल हो गए। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

You cannot copy content of this page