वर्दी पहनकर यात्रियों से लूट करने वाला देहरादून का नकली पुलिसकर्मी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

-तीन मोबाइल और दो नेम प्लेट मिला, रूड़की रेलवे स्टेशन से दबोचा

हरिद्वार। वर्दी पहनकर यात्रियों से रौब गालिब कर उनसे लूट करने वाले नकली पुलिस कर्मी को जीआरपी और एसओजी की संयुक्त टीम ने रूड़की रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से संयुक्त टीम ने दो नेम प्लेट, तीन मोबाइल फोन मिले हैं।

नकली पुलिस कर्मी देहरादून का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि पूर्व में भी देहरादून के ही एक नकली पुलिस कर्मी को जीआरपी हरिद्वार पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। जो कि घर से नाराज होकर छोड़कर आने वाले नाबालिगों को पूछताछ के बहाने ले जाकर उनको बंधक बनाकर दुष्कर्म करता था। पुलिस टीम ने आरोपी नकली पुलिस कर्मी से दो नाबालिकों को भी मुक्त कराते हुए परिजनों के सुपुर्द कर चुकी है।
जीआरपी पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने बताया कि जीआरपी थाना लक्सर पुलिस को सूचना मिली थी कि लक्सर रेलवे स्टेशन पर पुलिस की वर्दी पहने कर्मी यात्रियों पर वर्दी का रौब दिखाते हुए उनसे अवैध डिमांड करते हुए मोबाइल हथियाने की वारदात को अंजाम दे रहा है। जीआरपी थाना लक्सर पुलिस ने मामले से आलाधिकारियों को अवगत कराया गया। मामला उनके संज्ञान में आने पर घटना को गम्भीरता से लेते हुए जीआरपी लक्सर और एसओजी की संयुक्त टीम गठित कर मामले की तह तक जाने के निर्देश दिये गये। जीआरपी लक्सर और एसओजी की सयुंक्त टीम जांच में जुट गयी।
एसपी जीआरपी ने बताया कि इसी दौरान शुक्रवार को टीम को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन रुड़की पर पुलिस की वर्दी पहने एक शख्स वर्दी का रौब दिखाते हुए यात्रियों से अभद्रता कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने रेलवे स्टेशन रुड़की के प्लेटफार्म नंबर-01 के पूर्वी किनारे पर एक व्यक्ति जो उत्तराखण्ड पुलिस की वर्दी में टहलता दिखाई दिया। जिसके सीने पर राजीव नाम की नेम प्लेट लगी थी। पुलिस टीम ने संदिग्ध पुलिस कर्मी से पूछताछ कर पुलिस आईडी की जानकारी कर जामा तलाशी ली गई। जिसके पास से यात्रियों से हथिये गये तीन मोबाइल फोन और एक नेम प्लेट जरीफ नाम की मिली है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम जरीफ पुत्र रशीद अहमद निवासी लेन नंबर- 4 टर्नर रोड, क्लेमेनटाउन थाना-क्लेमेनटाउन, देहरादून बताया है। जिसके खिलाफ अलग-अलग जीआरपी थानों में तीन मुकदमें दर्ज है। जीआरपी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

You cannot copy content of this page