21 जून से दिल्ली कोटद्वार के बीच चल सकती है “सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस”

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार । रेलयात्रियों के लिए राहत की खबर है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनें बंद कर दी थी। अब एक बार फिर से यात्रियों के लिए ट्रेनें शुरु की जा रही हैं। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पुनः ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद 21 जून से संचालित होने की संभावना है। देहरादून और हरिद्वार के लिए कोरोना काल मे बन्द हुई कई ट्रेनों का संचालन भी दुबारा से शुरू हो चुका है

संक्रमण दर कम होने और राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही रेलवे ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की तैयारी में है। हालांकि कोविड पूर्व की तरह सभी ट्रेनें वापस नहीं होंगी, लेकिन यात्रियो की मांग के अनुसार ट्रेनें बहार की जाएंगी। सूत्रों ने बताया कि कोरोनाकाल में बंद हुई सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस 21 जून से चलेगी। सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस 9 मई से रद्द चल रही थी।

You cannot copy content of this page