डीएम ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
पौड़ी। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज जिला अस्पताल पौड़ी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अस्पताल में स्थित अलग अलग वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जनरल वार्ड एवं महिला वार्ड भर्ती रोगियों व तीमारदारों से मुलाकात कर हालचाल जाना, उन्होने उपलब्ध सुविधा एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लिया। जिलाधिकारी ने पैथोलोजी, ब्लड बैंक, इमरजेंसी आदि विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तथा अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने, गाइडेंस के लिए सूचीपट लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अस्पताल में आने वाले रोगियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने पैथोलाजी लैब का निरीक्षण के दौरान संबधित चिकित्सक से टेस्ट के बारे में जानकारी ली, तथा लैब में के बाहर टेस्टों की रेट लिस्ट डिसप्ले करने को कहा। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 की टेस्टिंग की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड के निरीक्षण के दौरान एंट्री रजिस्टर चेक किया साथ ही वार्ड के एंट्री पॉइंट को सुगम सुविधाजनक बनाने को कहा। जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक, रेयर ब्लड ग्रुप के बारे जानकारी ली तथा आपातकालीन स्थिति से निपटने के बारे में भी जानकारी ली। जिला अस्पताल के निकट कूडा बिखरे पाये जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होने अस्पताल में बायो मेडिकल गर्वेज का निस्तारण के बारे में की जा रही कार्य की जानकारी ली।
इस अवसर पर सीएमएस डॉ. आर एस राणा, डॉ. गौरव रतुडी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें