चौखुटिया उपजिला चिकित्सालय की मांग: मुख्यमंत्री संग वीडियो वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित

खबर डोज, अल्मोड़ा। चौखुटिया क्षेत्र में उपजिला चिकित्सालय की स्थापना को लेकर चल रहा आंदोलन शनिवार को नई दिशा में आगे बढ़ा। आंदोलनकारियों और प्रदेश के मुख्यमंत्री के बीच हुई वीडियो कॉल वार्ता के बाद आंदोलन को 20 दिनों के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने वार्ता के दौरान आंदोलन से जुड़ी प्रमुख मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारियों को भरोसा दिलाया कि उपजिला चिकित्सालय के लिए आवश्यक टोकन मनी शीघ्र जारी की जाएगी, जिससे अस्पताल से संबंधित प्रक्रियाएँ तेजी से आगे बढ़ाई जा सकें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती सरकार की प्राथमिकता है और इसी के तहत विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती जल्द की जाएगी, ताकि चौखुटिया क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि चौखुटिया क्षेत्र की जायज मांगों को पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया जा चुका है। आगामी दिनों में इन प्रयासों का असर जमीनी स्तर पर दिखाई देने की बात भी उन्होंने कही। उन्होंने आंदोलनकारियों से अपील की कि विकास की दिशा में प्रदेश सरकार के कदमों पर भरोसा रखते हुए सहयोग बनाए रखें।
वीडियो वार्ता के दौरान आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि भुवन कठायत, अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी सुनील कुमार राज सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। वार्ता के अंत में आंदोलनकारी दल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर भरोसा जताया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







