हरिद्वार में उठी उधमसिंहनगर पुलिस कप्तान को हटाने की मांग, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने उठाई मांग, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -


हरिद्वार दौरे के दौरान महिला कांग्रेस का ज्ञापन प्रयास, उत्तराखंड की कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर उठाए गंभीर सवाल

खबर डोज, हरिद्वार। अब उधमसिंहनगर के पुलिस कप्तान मणि कांत मिश्रा को हटाने की मांग हरिद्वार में उठी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हरिद्वार दौरे के दौरान कांग्रेस महिला मोर्चा ने उत्तराखंड में घटित गंभीर घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया। कांग्रेस महिला मोर्चा उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने गृहमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपने की कोशिश की, जिसमें राज्य में कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा और प्रशासनिक निष्क्रियता पर गंभीर सवाल उठाए गए। साथ ही उन्होंने उधम सिंह नगर के पुलिस कप्तान को हटाने की मांग की है।

कांग्रेस महिला मोर्चा उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा कि हाल के दिनों में उत्तराखंड में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जिन्होंने प्रदेश की जनता, विशेषकर महिलाओं को झकझोर कर रख दिया है। इन मामलों को लेकर महिलाओं और आम नागरिकों में भारी आक्रोश और असंतोष व्याप्त है। उधमसिंहनगर जनपद के काशीपुर निवासी किसान सुखवंत सिंह की ओर से आत्महत्या किए जाने का मामला ज्ञापन का प्रमुख बिंदु रहा। महिला कांग्रेस का आरोप है कि आत्महत्या से पूर्व किसान ने एक वीडियो जारी कर एसएसपी उधमसिंहनगर सहित कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। संगठन ने इस मामले को मानवाधिकारों के हनन से जोड़ते हुए निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
दूसरे मामले में उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरीश लाल साह के महिलाओं को लेकर दिए गए कथित बयान पर कड़ी आपत्ति जताई गई है। महिला कांग्रेस ने इस बयान को महिलाओं की गरिमा के खिलाफ बताते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
तीसरे बिंदु में अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र करते हुए वीआईपी से जुड़े सवालों, एफआईआर में नाम न जोड़े जाने और वनंतरा रिजॉर्ट में कथित अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई न होने का मुद्दा उठाया गया। संगठन का कहना है कि प्रभावशाली लोगों को संरक्षण मिलने के कारण अब तक पीड़ित परिवार को पूरा न्याय नहीं मिल पाया है।
महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि इन सभी मामलों को लेकर वे लगातार आवाज उठा रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे जनता में यह संदेश जा रहा है कि कानून सभी के लिए समान नहीं है। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री से इन मामलों में हस्तक्षेप कर निष्पक्ष जांच और त्वरित न्याय सुनिश्चित कराने की मांग की।
इस दौरान ऑल इंडिया कांग्रेस की प्रभारी सुनीता गांवड़े सहित महिला कांग्रेस की कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हरिद्वार बॉर्डर पर रोक दिया, जिससे कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण बना रहा। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर रखा है।

You cannot copy content of this page