डबल इंजन की सरकार से चारधाम यात्रा में डबल इंजन हेलीकॉप्टर चलाने की मांग

-वरिष्ठ पत्रकार रतन मणि डोभाल को दिया सम्मान
-जनहित और श्रद्धालुओं से जुड़े मामलों के निस्तारण की मांग
-सपा के पूर्व प्रदेश सचिव शुभम गिरी ने उठाई सरकार से मांग
हरिद्वार। सपा के पूर्व प्रदेश सचिव शुभम गिरि ने डबल इंजन की सरकार से चारधाम यात्रा में डबल इंजन के हेलीकॉप्टर चलाने की मांग की है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रतनमणि डोभाल को चारधाम यात्रा का प्रतीक चिह्न और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
प्रेस क्लब हरिद्वार सभागार में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सपा के पूर्व प्रदेश सचिव शुभम गिरि ने कहा कि चारधाम यात्रा हेलीकॉप्टर क्रेश होने की कई घटनाएं हो चुकी है, इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए डबल इंजन की सरकार से डबल इंजन हेलीकॉप्टर चलाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि उत्तरी हरिद्वार और ज्वालापुर में डॉक्टरों की कमी है, मेला क्षेत्र होने के चलते शीघ्र डॉक्टरों की कमी को पूरा करने की भी मांग सरकार से उठाई है। इसके अलावा आगामी कुंभ में बेहतर यातायात प्लान बनाने और बच्ची की हत्या के मामले में जल्द गिरफ्तारी की मांग है। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऑपरेशन सिंदूर की कर्नल सोफिया कुरैशी को सम्मानित किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें