परिवहन विभाग हरिद्वार की छापेमारी के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन, बताई एकतरफा कार्रवाई

खबर डोज, हरिद्वार। परिवहन विभाग द्वारा शहर में स्थित दुकानों पर की गई छापेमारी के विरोध में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। अवधूत व्यापार मंडल के समर्थन में उतरे प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग के नेतृत्व में व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए विभागीय कार्रवाई पर कड़ा आक्रोश जताया।
डॉ. गर्ग ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा प्रतिबंधित ऑटो पार्ट्स, हॉर्न आदि को लेकर की जा रही छापेमारी पूर्णतः एकतरफा और मनमानी है। विभाग ने न तो पहले व्यापारियों को कोई नोटिस दिया और न ही जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि यदि विभाग पहले जानकारी देता और समय देता, तो व्यापारी खुद प्रतिबंधित सामान हटाने का प्रयास करते। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब्त किए गए सामान की सूची तक नहीं बनाई गई, जो प्रक्रिया का उल्लंघन है।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों पर पहले से ही ऑनलाइन खरीदारी का गहरा असर पड़ा है, ऐसे में इस तरह की कार्रवाइयाँ उनके लिए आर्थिक संकट को और बढ़ा रही हैं। डॉ. गर्ग ने राज्य एवं केंद्र सरकार से ऑनलाइन खरीदारी पर भी नियंत्रण लगाने और व्यापारियों के हितों की रक्षा करने की मांग की।
शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा एवं तहसील अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी ने कहा कि विभाग को कार्रवाई से पूर्व व्यापारियों को विश्वास में लेना चाहिए था, लेकिन बिना किसी संवाद के जल्दबाजी में छापेमारी की गई, जिससे व्यापारियों में भारी रोष है।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व परिवहन विभाग ने अवधूत मंडल आश्रम के पास वाहनों की एक्सेसरीज़ बेचने वाली कई दुकानों पर छापेमारी कर प्रतिबंधित सामान जब्त किया था, जिसके बाद से व्यापारी समुदाय में नाराजगी बढ़ गई है।
प्रदर्शन में धीरेंद्र गुप्ता, राजेंद्र बिष्ट, सतीशचंद्र शर्मा, रवि जैन, रविकांत शर्मा, मनी सेठी, राजेंद्र सिंह सहित अनेक व्यापारी शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





हरिपुर कलां आश्रम विवाद: साध्वी रेणुका ने यूपी से आए लोगों पर लगाया कब्जे का आरोप, एक महिला आईएएस अधिकारी पर भी लगा मामले में हस्तक्षेप करने का आरोप, देखिए वीडियो 
