डेंगू को लेकर हरिद्वार में तेज हुआ अभियान, डेंगू वॉलिंटियर और आशा कार्यकत्रियों ने झोंकी ताकत, 222 घरों में कर चुके हैं डेंगू का लार्वा नष्ट

ख़बर शेयर करें -

—जनजागरूकता के साथ—साथ जारी है डेंगू लार्वा नष्ट करने का कार्य

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह के दिशा—निर्देशन में जिले में देहात से लेकर शहर तक घर—घर जाकर जनजागरूकता के साथ—साथ डेंगू लार्वा नष्ट करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक डेंगू वॉलिंटियर और आशा कार्यकत्रियां लगभग 3300 घरों में जाकर जनता को जागरूक कर चुके हैं। जबकि 222 घरों में डेंगू का लार्वा नष्ट कर चुके हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सीएम कंसवाल ने बताया कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह के दिशा—निर्देशन में जिले के देहात से लेकर शहरी क्षेत्र तक स्वास्थ्य विभाग के डेंगू वॉलिंटियर और आशा कार्यकत्रियां अभियान चला रही हैं। बताया कि डेंगू वॉलिंटियर और आशा कार्यकत्रियों ने अब तक अर्बन हरिद्वार में 1278, अर्बन रूड़की में 925, ब्लॉक बहादराबाद में 170, भगवानपुर मे 200, लक्सर में 188, खानपुर में 176, रूड़की में 171 और नारसन में 183 घरों में जाकर जनता को जागरूक कर चुके हैं। अभियान के तहत नगर निगम रूड़की के वार्ड नंबर 4 और 40 और नगर पंचायत पाडिली गुर्जर के वार्ड नंबर 9 और ईमलीखेड़ा के वार्ड में फॉगिंग की जा चुकी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि डेंगू वॉलिंटियर अब 9006 घरों में डेंगू का लार्वा चेक कर चुके हैं, जिसमें से 212 घरों डेंगू का लार्वा पाया गया। जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा आशा कार्यकत्रियों ने अभी तक 274 घरों में डेंगू का लार्वा चेक किया गया। आशा कार्यकत्रियों ने 10 घरों में डेंगू का लार्वा मिलने पर नष्ट किया।

सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह से कमर कसी हुई है। डेंगू वॉलिंटियर और आशा कार्यकत्रियां बेहतर कार्य कर रही हैं। समय—समय पर इन सभी को औचक कर निरीक्षण कर चेक भी किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page