320 गुमशुदाओं की तलाश करने पर प्रदेश में नंबर वन रही हरिद्वार पुलिस, निरीक्षक विजय सिंह समेत टीम को डीजीपी ने दिया सम्मान

–एसएसपी की कप्तानी में टॉप पर रही ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार
–गुमशुदाओं की तलाश हेतु प्रदेश भर में चलाया गया था “ऑपरेशन स्माइल”अभियान
हरिद्वार। विगत वर्ष 15 अक्टूबर से लेकर 15 दिसंबर 2024 तक मुख्यालय स्तर पर चलाये गये अभियान ऑपरेशन स्माइल की हरिद्वार टीम ने 320 गुमशुदाओं की तलाश कर प्रदेश भर ने पहला स्थान पाया है। हरिद्वार टीम को डीजीपी दीपम सेठ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक बीती 8 अप्रैल को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड दीपम सेठ की ओर से मुख्यालय देहरादून में ऑपरेशन स्माइल की समीक्षा की, जिसमें जनपद हरिद्वार में कुल 320 गुमशुदाओं को तलाश किया गया और पंजीकृत गुमशुदाओं की तलाश के आधार पर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

पुलिस मुख्यालय में हुई समीक्षा के दौरान जनपद हरिद्वार पुलिस की टीम उत्तराखण्ड में प्रथम स्थान पर रही। जिस पर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस मुख्यालय में हरिद्वार की गठित ऑपरेशन स्माइल टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने सैनिक सम्मेलन के दौरान पूरी टीम को पुलिस कार्यालय में बुलाकर टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित किया। साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार से कार्य करते हुए आमजन की सहायता करने को लेकर प्रेरित किया।

पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, अपर उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, विनीता सेमवाल, सुरजीत कौर, मुकेश कुमार, गीता, बबीता, दीपक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें