डीजीपी उत्तराखंड का आदेश, सभी पुलिस कर्मियों के होंगे कोरोना टेस्ट, पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर लगी रोक

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर 21 दिसंबर तक के लिए रोक लग गई है । मुख्यालय की ओर से पुलिसकर्मियों के सभी प्रकार के अवकाश पर यह रोक लगाई है । अपरिहार्य परिस्थितियों में पुलिस मुख्यालय से ही अवकाश स्वीकृत किए जाएंगे । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है । वहीं शादी के सीजन में छुट्टी पर अचानक रोक लगने से विभागीय कर्मचारियों में मायूसी छा गई है । पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था डॉ . वी . मुरुगेशन की तरफ से इस संबंध में जारी लिखित आदेश में कहा गया है कि , निकट भविष्य में विधानसभा सत्र और राज्य में वीवीआईपी-वीआईपी के भ्रमण प्रस्तावित है । इसे देखते हुए 26 नवंबर से 21 दिसंबर तक छुट्टी पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है । डीजीपी की ओर से छुट्टी रद्द होने के लिखित में आदेश जिलों के एसएसपी को जारी किए गए हैं । आदेश के बाद विभागीय कर्मचारी मायूस हो गए हैं । वजह शादी का सीजन चल रहा है । ऐसे में विभाग के कई अधिकारियों से लेकर सिपाहियों के रिश्तेदारी और घरों में शादियां है । परिवार के साथ शादियों में शामिल होने के लिए तैयारियों में जुटे कर्मचारियों के चेहरे उतर गए हैं। अब उन्हें शादी में शामिल न हो पाने का डर सता रहा है । कई कर्मचारी ऐसे हैं जो छुट्टी के लिए अभी से ही अधिकारियों से सिफारिश करने लगे हैं । वही उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं। राष्ट्रपति की सुरक्षा मैं तैनात पुलिसकर्मी और 12 अन्य विभागों के कर्मियों के कोरोना टेस्ट सही पाए गए हैं। डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि इसके बाद अब प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों के कोरोना टेस्ट कराए जाएंगे। डीजीपी अशोक कुमार का ने कहा कि कोरोना को देखते हुए सभी लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है और राज्य सरकार जो भी गाइडलाइन जारी करती है प्रदेशवासी उसको फॉलो करें। सतर्कता ही सुरक्षा है। मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।

You cannot copy content of this page