भगत सिंह चौक से सेक्टर 2 बेरियर के दूसरे वेंडिंग जोन के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह, महामंत्री मुकेश दीवान और कोषाध्यक्ष उमेश पाल निर्विरोध निर्वाचित

ख़बर शेयर करें -

दूसरे चरण में सभी लाभार्थी लघु व्यापारियों को नगर निगम प्रशासन द्वारा गुमटियों उपलब्ध कराई जाएगी संजय चोपड़ा

हरिद्वार, फुटपाथ के कारोबारी रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के सामूहिक एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में विस्तार करते हुए नगर निगम द्वारा विकसित किए गए भगत सिंह चौक से सेक्टर 2 बेरियल के दूसरे वेंडिंग जोन के सभी लाभार्थी सदस्यों ने आपसी सहमति के साथ निर्विरोध दूसरे वेंडिंग जोन के अध्यक्ष के रूप में धर्मपाल सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष आजम अंसारी महामंत्री मुकेश चंद दीवान कोषाध्यक्ष उमेश पाल उपाध्यक्ष आलम अंसारी उप मंत्री आकाश गिरी संरक्षण नम्रता सरकार ,जमीन अंसारी, चेतन गुप्ता व सदस्य शीशपाल ,अमित ,भारत सिंह, वंदना ,अभिनव कुमार ,हेमू शर्मा, अभिषेक ,पवन कुमार गौरव मितल समस्त कार्यकारिणी का गठन किया गया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए दूसरे वेंडिंग जोन के सभी नवयुक्त पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा भगत सिंह चौक से सेक्टर 2 बैरियल के दूसरे वेंडिंग जोन में अभी प्रथम चरण में 34 लाभार्थी लघु व्यापारियों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए स्थाई रूप से वेंडिंग जोन के रूप में गुमटिया उपलब्ध कराई गई हैं आगे भी दूसरे चरण नगर निगम में पंजीकरण लघु व्यापारी लाभार्थियों को गुमटियां उपलब्ध कराए जाने की कारवाई प्रचलन मे है उन्होंने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा बिजली पानी स्वच्छता को लेकर साफ सफाई सीसीटीवी कैमरे इत्यादि मूलभूत सुविधाएं शीघ्र ही दूसरे वेंडिंग जोन में भी सभी लाभार्थी लघु व्यापारियों को उपलब्ध कराया जाना न्याय संगत होगा‌।

सेक्टर 2 बैरियर के दूसरे वेंडिंग जोन में नवयुक्त कार्यकारिणी के चुनाव में सम्मिलित हुए लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों में फूल सिंह, लालचंद गुप्ता ,तस्लीम अहमद, जय भगवान, रणवीर सिंह, विजय गुप्ता, प्रदुमन , मोहनलाल, चंदन रावत, जय सिंह बिष्ट, ओमप्रकाश भाटिया, मनीष शर्मा ,खुशीराम आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

You cannot copy content of this page