कोटद्वार में दो पक्षों में विवाद, हमले का लगाया आरोप, काशीरामुर क्षेत्र का मामला
कोटद्वार। काशीरामपुर क्षेत्र के भोलादत्त विहार निवासी दो पक्षों ने एक दूसरे पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में भोलादत्त विहार निवासी मो. राशिद ने बताया कि रविवार सुबह करीब नौ बजे उसका पड़ोसी सीताराम अपनी पत्नी के साथ उसके घर में घुस आया। दोनों ने धारदार हथियार व लोहे की रॉड से उसके परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। हमले में उसकी मां सदीकन, पत्नी मोमिना, बेटा आसिफ व भतीजा सोफियान गंभीर रूप से घायल हो गए। तहरीर में मां सदीकन की हालत गंभीर बताते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही गई है। उधर, सीताराम ने तहरीर में कहा है कि रविवार सुबह दस बजे अनीशा, मोमिना, दिलशाद, शाहिद, सहवान, जाहिद, राशिद, नौशांत, आसिफ, नाजिया व नाजिया का पति लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर उनके घर में घुस आए। रास्ते को लेकर वे उनसे झगड़ने लगे। इस दौरान उन्होंने उसकी पत्नी गीता पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बताया कि गीता अस्पताल में भर्ती है और उसके सीने और कमर पर चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों शिकायतों के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें