तीसरे नेशनल फिन स्विमिंग चैंपियनशिप में हरिद्वार जल पुलिस में तैनात गोताखोर मनोज बहुखंडी ने जीते तीन स्वर्ण पदक

ख़बर शेयर करें -

ओवरऑल व्यक्तिगत चैंपियनशिप पर कब्जा जमाने में भी रहे कामयाब

चैंपियनशिप जीतकर हरिद्वार पहुंचे खिलाड़ी का एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने किया उत्साहवर्धन

एसएसपी द्वारा तैराक मनोज को दिया गया ₹1000 का नगद इनाम

अन्तर्राष्ट्रीय फलक पर चमकने के लिए हर संभव मदद का दिया आश्वासन

मनोज बहुखंडी ने हरिद्वार और उत्तराखंड पुलिस को गर्व के क्षण दिए हैं, मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं- एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल

              

हरिद्वार। 3rd नेशनल फ़िनस्विमिंग चैंपियनशिप में 03 स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप के बेस्ट तैराक बनकर लौटे हरिद्वार पुलिस में बतौर गोताखोर तैनात मनोज बहुखंडी द्वारा एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल से मुलाकात की गई।

इस दौरान श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा उत्तराखण्ड को गौरव का पल देने के लिए मनोज बहुखंडी की प्रशंसा करते हुए उन्हे अन्तर्ऱाष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में विजेता बनने के लिए और अधिक मेहनत करने के लिए मोटिवेट करते हुए तैयारियों के लिए अपने स्तर से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया।

तरणताल में अपनी काबिलियत का लगातार लोहा मनवा रहे मनोज इस प्रतियोगिता से पूर्व जनपद नैनीताल में आयोजित 21वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय वाहिनी पुलिस तैराकी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में 200 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर फ्री स्टाइल व 50 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक एवं 4×100 इंडिविजुअल इवेंट में रजत पदक जीतने में सफल रहे।

You cannot copy content of this page