देर रात डीएम अंशुल सिंह ने किया आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण, दीपावली पर दिए सतर्कता के निर्देश

अल्मोड़ा। दीपावली पर्व के दौरान जनपद में व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने देर रात आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहते हुए समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि पर्व के दौरान सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें और किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दें। उन्होंने परिवहन विभाग को ओवरलोड वाहनों की सख्त चेकिंग करने के निर्देश दिए और कहा कि चेकिंग की पूरी डिटेल—फोटो और वीडियो सहित—रोजाना व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से डीएम एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा की जाए।
उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने पर जोर दिया ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो और आमजन सुरक्षित रूप से दीपावली पर्व मना सकें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





पौड़ी गढ़वाल में फिर बना एक व्यक्ति गुलदार का निवाला, मौके पर पहुंची डीएम 

