डीएम ने रुड़की अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के दिए निर्देश, 3 करोड़ 58 लाख का बजट अनुमोदित

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, रुड़की। उप जिला चिकित्सालय रुड़की में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2025–26 के लिए 3 करोड़ 58 लाख रुपये का बजट अनुमोदित किया गया, ताकि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत किया जा सके।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को उपलब्ध उपचार और सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कमी न रहने दी जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवाएं पूरी क्षमता से उपलब्ध कराई जाएं।

जिलाधिकारी ने सुरक्षा प्रबंधन पर भी विशेष जोर देते हुए अस्पताल परिसर में सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उपलब्ध एम्बुलेंस सेवाओं को मरीजों के लिए निःशुल्क या न्यूनतम शुल्क पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा, ताकि अधिक से अधिक मरीजों को सुविधा मिल सके।

स्वच्छता व्यवस्था पर जोर देते हुए जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर व आसपास की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और अस्पताल के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही ऑपरेशन थिएटर (ओटी) को उन्नत सुविधाओं के साथ और अधिक सुदृढ़ बनाने की बात कही।

बैठक में लैब इनफॉर्मेशन सिस्टम स्थापित करने, CSR के माध्यम से थायराइड आदि जांच हेतु ऑटोमैटिक मशीन लगाने तथा अस्पताल के द्वितीय तल स्थित डीईआईसी के लिए लिफ्ट की स्थापना जैसे प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके अतिरिक्त पीआरडी के माध्यम से नए कार्मिकों की नियुक्ति, जिनमें महिला कर्मियों को भी शामिल किया जाएगा, को भी स्वीकृति दी गई।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को यह भी निर्देशित किया कि पुराने पीआरडी कर्मचारियों के स्थान पर नए प्रशिक्षित कार्मिक लगाए जाएं, ताकि अस्पताल में सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हो सके।

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सेठ, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल, विधायक नवीन गुलाटी के प्रतिनिधि, सांसद लोकसभा बृजेश कुमार गुप्ता के प्रतिनिधि, समाजसेवक अतिन कौशिक, निदेशक डॉ. राजीव कुमार के प्रतिनिधि, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कुंवर, कोषाधिकारी रुड़की शिवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page