डीएम मैडम एक नजर इधर भी: कोटद्वार में खनन का खेल फिर शुरू, डंपर की संदिग्ध आवाजाही का वीडियो वायरल

ख़बर शेयर करें -

खबर डोज, कोटद्वार। बरसात समाप्त होते ही कोटद्वार क्षेत्र में खनन कारोबारी फिर सक्रिय होते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच एक डंपर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खनन सामग्री से भरे इस वाहन को एक दिशा में जाना था, लेकिन वह पूरी तरह दूसरी ओर निकलता नजर आया। बताया जा रहा है कि वाहन को गुमखाल की ओर रवाना किया गया था, लेकिन वह दिल्ली फार्म के रास्ते पर यूपी जाता दिखा। यह संदिग्ध गतिविधि खनन नियमों और राजस्व पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

जनपद पौड़ी गढ़वाल में तैनात जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया अपनी ईमानदार कार्यशैली और सख्त प्रशासनिक निर्णयों के लिए जानी जाती हैं, लेकिन कोटद्वार क्षेत्र में खनन के नाम पर नियमों की धज्जियाँ उड़ाने पर लोगों का कहना है कि यहां धरातल पर स्थिति उनकी सख्ती के बिल्कुल उलट दिखाई दे रही है।

लोगों का आरोप है कि खनन के लिए जारी रवन्ना एक जगह का बनाया जाता है और वाहनों को खनिज सामग्री लेकर पूरी तरह दूसरी दिशा में भटकाया जा रहा है। इससे न सिर्फ अवैध खनन को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि सरकार के राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।

चौंकाने वाली बात यह है कि खनन की निगरानी के लिए पौड़ी में बैठी टीम कोटद्वार की नदियों पर नियंत्रण रखने का दावा करती है, जबकि जमीनी हकीकत वीडियो में स्वयं सामने आ गई है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पूर्व में भी कोटद्वार में अवैध खनन, ओवरलोड वाहनों और मनमाने ढंग से संचालन के मामले सुर्खियों में रहे हैं। इसके बावजूद स्थिति में कोई बड़ा सुधार न होना प्रशासनिक कार्यशैली को कटघरे में खड़ा करता है।

लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि वायरल वीडियो की तत्काल जांच कर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि कोटद्वार में खनन के नाम पर होने वाली खुली लूट और सरकारी राजस्व की हानि को रोका जा सके।

You cannot copy content of this page