जिला अस्पताल हरिद्वार में एंबुलेंस कर्मचारी से विवाद में डॉक्टर को ड्यूटी से हटाया, स्पष्टीकरण तलब

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। अक्सर सुर्खियों में रहने वाले हरिद्वार के जिला अस्पताल में आपातकालीन सेवा 108 के स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ अभद्रता करने के आरोप में डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया है। डॉक्टर से स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है। विवाद के बाद दो घंटे आपातकालीन सेवा भी बंद रही। हालांकि, सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभालकर 108 सेवा के स्वास्थ्य कर्मचारियों को मनाकर एंबुलेंस सेवा शुरू कराई।

बृहस्पतिवार को आपातकालीन सेवा 108 के स्वास्थ्य कर्मचारी जिला अस्पताल से रेफर किए गए एक मरीज को लेने के लिए पहुंचे थे। बताया गया कि इस दौरान मरीज को ले जाने को लेकर डॉक्टर और एंबुलेंस के कर्मचारी के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि कर्मचारी के साथ डॉक्टर ने अभद्रता कर दी गई। इससे आक्रोशित एंबुलेंस चालकों ने संचालन बंद कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पर सीएमओ डॉ. आरके सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जानकारी हासिल की। जिस पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से इमरजेंसी कक्ष में तैनात डॉक्टर को ड्यूटी से हटा दिया। उनके निर्देश पर जिला च अस्पताल प्रशासन की ओर से आरोपित डॉक्टर से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

सीएमओ की ओर से आरोपित डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर 108 एंबुलेंस के स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर से करीब दो घंटे बाद गाड़ियों का संचालन शुरू किया। सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि आरोपित डॉक्टर संविदा पर तैनात है। अगर उसका संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं हुआ तो उसे निलंबित करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

You cannot copy content of this page