डॉ हरीश चंद्रा को विश्व की 2% वैज्ञानिकों की सूची में किया गया शामिल

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी सम- विश्वविद्यालय के डिपार्मेंट आफ बॉटनी एंड माइक्रोबायोलॉजी में सहायक प्रोफेसर डॉ हरीश चंद्रा को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी गई की गई विश्व के 2% वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है डॉ हरीश चंद्रा गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में सन 2018 से कार्यरत हैं इससे पहले हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय, श्रीनगर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं डॉ हरीश चंद्रा को 2023- 24 में उच्च शोध के कारण 2% साइंटिस्ट की सूची में शामिल किया गया है इनका शोध क्षेत्र नैनोटेक्नोलॉजी के द्वारा मेडिकल के क्षेत्र में मेडिसिनल पौधों के द्वारा जटिल से जटिल रोगों का इलाज ढूंढना है डॉ हरीश चंद्रा को वनस्पति एवं सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग में वरिष्ठ वैज्ञानिक के रूप में जाना जाता है इन्होंने 2004 से अध्यापन कार्य शुरू किया था। इनके निर्देशन में अब तक 4 छात्र -छात्राओं ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की जा चुकी है और 4 छात्र-छात्राओं को अभी पीएचडी करा रहे हैं इनके अब तक 100 शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं, इसके अतिरिक्त 3 पुस्तक भी प्रकाशित हो चुकी है और 2 पेटेंट भी प्रकाशित किये जा चुके हैं डॉ हरीश चंद्रा की अपने शोध पत्रों और पुस्तकों के कारण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक विशिष्ट पहचान है।डॉ हरीश चंद्रा को गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जताई और उनको बधाई दी है साथ ही डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर मुकेश कुमार व सहायक प्रोफेसर डॉक्टर कार्तिकेय गुप्ता ने उनको विश्व के 2% वैज्ञानिकों सूची में शामिल होने पर बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे विभाग के लिए बड़े ही गर्व की बात हैं डॉ हरीश चंद्रा के कुशल कार्य क्षमता व उत्कर्ष योगदान हमारे लिए प्रेरणा श्रोत्र है हम उनको बधाई देते है। विश्व के प्रतिष्ठित शोध पत्रिका में विभाग के डॉ हरीश चंद्रा के नाम आने पर विभाग में खुशी की लहर है। काजल, हिमानी, विजेता, सुमित, सागर, शुभम शोध छात्र- छात्राओ ने भी उनको शुभकामनाएं दी।

You cannot copy content of this page