डॉ हरक सिंह ने किया इक्फ़ाई के प्रॉस्पेक्टस ‘इथोस एंड वैल्यूज’ का विमोचन
देहरादून। इक्फ़ाई यूनिवर्सिटी ने आज अपने परिसर में प्रॉस्पेक्टस ‘इथोस एंड वैल्यूज’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत की धर्मपत्नी डॉ रश्मि त्यागी रावत उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रोफेसर डॉ मधु विनय द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। इसके बाद सभी गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया।
बाद में, मुख्य अतिथि डॉ हरक सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि डॉ रश्मि त्यागी रावत, कुलपति प्रोफेसर डॉ मधु विनय, रजिस्ट्रार ब्रिगेडियर राजीव सेठी और नेशनल हेड एडमिशन श्रीकांत पोथुरी ने प्रॉस्पेक्टस ‘इथोस एंड वैल्यूज़’ का विमोचन किया।
डॉ हरक सिंह ने इस अवसर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “हम चाहे कितनी रिसर्च कर लें, कितनी किताबें लिख लें, लेकिन जब तक रिसर्च का फायदा आम आदमी तक नहीं पोहचेगा, ऐसी रिसर्च किसी काम की नहीं है।”
वहीँ डॉ रश्मि ने नैतिक शिक्षा के साथ गुणवत्तापरक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
प्रॉस्पेक्टस ‘इथोस एंड वैल्यूज़’ में विश्वविद्यालय में पढ़ाये जाने वाले विभिन्न कोर्सेज जैसे की इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और लॉ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय प्रमुख श्रीकांत पुंथरी द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर के दौरान कुलपति प्रोफेसर डॉ मधु विनय को एक्सेलेंसी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अनुराग पांडे, डॉ संजीव कुमार और मनोज गरिया भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें