नशे का शौकः रास नहीं आई हाथ की सफाई, मुनाफा कमाने को चोरी के वाहन करते थे मॉडिफाई, 16 दोपाहिया वाहन बरामद

–एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने किया गंगनहर कोतवाली में खुलासा
-बुलेट, स्कूटी समेत चोरी के कुल 16 दोपहिया वाहन और दो दोपहिया के पार्ट्स बरामद
हरिद्वार। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने अंर्तराज्जीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी के 16 दोपाहिया वाहन और दो दोपाहिया वाहन के पार्ट्स बरामद किए हैं। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम को पांच हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है।
कोतवाली गंगनहर में अंर्तराज्जीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुलिस टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर लाठरदेवा पनियाला तिराहे के पास आम के बाग से दो संदिग्ध व्यक्तियों को बिना नंबर की दो मोटर साईकिल के साथ हिरासत में लिया गया। पुलिस पूछताछ में सचिन ने बताया कि वह और मोनू बचपन के दोस्त हैं। मोनू के जरिए ही उसकी मुलाकात गौरव से हुई थी। इसके बाद इनके ग्रुप में अंकित नाम के युवक की इंट्री हुई। सचिन और मोनू नशे के आदि होने के कारण इन जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने साथियों संग बाइक चोरी किया करते थे।
गिरोह ने इन स्थानों से किए दोपाहिया वाहन चोरी
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गंगनहर अमरजीत सिंह के मुताबिक अंतर्राज्यीय गिरोह ने हरिद्वार, रूडकी, मंगलौर, सहारनपुर और हरियाणा से दोपाहिया वाहनों की चोरी की थी। गिरोह के सदस्य इन वाहनों को भीडभाड़ एवं सुनसान इलाकों में रेकी कर चोरी करते हैं। एक सदस्य बाइक चोरी करता था और बाकी वाहन स्वामी पर नजर रखते थे। गिरोह ने मई 2024 में बुरिया गुरूद्वारा यमुनागर और हनुमान कालोनी बीएसएम चौक से दो स्पलेंडर, मार्च 2024 में पनियाला चांदपुर से हीरो स्पलेंडर, 22 फरवरी को मंडी सहारनपुर से एक हीरो सुपर स्पलेंडर, 25 मार्च को रामनगर कोर्ट के पास से एक स्पलेंडर, 31 मई को मच्छी मौहल्ला चौक के पास से एक बुलेट, 1 अप्रैल को मालवीय चौक के पास से एक स्पलेंडर प्लस, 1 जनवरी को सोनाली पार्क से हीरो स्पलेंडर प्लस, 4 अप्रैल को सोनाली पार्क से ही हीरो स्पलेंडर और 30 मार्च को नेहरू स्टेडियम से आगे नहर पटरी के पास से एक हीरो स्पलेंडर प्लस, नेहरू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज मंगलौर से एक सीडी डीलक्स, सिकंदरपुर भगवानपुर क्षेत्र से एक हयाते बाइक चोरी करना स्वीकार किया है।
अंकित था चोरी की बाइक खोलने और मोडिफाई करने में माहिर
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के मुताबिक अंकित बाइक खोलने में माहिर है। बाइक को मोडिफाई कर आगे बेचता था। गिरोह ने विभिन्न स्थानों से चुराए गए दोपहिया वाहनों को शक्ति विहार कालोनी के पीछे नहर पटरी के पास एक खंडर में छिपाया गया था। संदिग्धों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने शक्ति विहार कालोनी के पीछे नहर पटरी के पास खंडर से दर्ज मुकदमों से संबंधित 06 बाईकें सहित कुल 13 बाइक और 2 बाईकों के पार्टस बरामद किए हैं।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम मोनू और सचिन निवासी टोडा कल्याणपुर, कोतवाली रूड़की एवं गौरव निवासी सलेमपुर महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार बताया है। जबकि अंकित निवासी सोसायटी रोड़ केशनगर थाना कोतवाली लक्सर बताया जा रहा है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसएसआई आनंद मेहरा, उपनिरीक्षक प्रवीण बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक मनीष कवि, आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल इसरार, लखपत सिंह, अशोक तिवारी, कांस्टेबल नितिन, भूपेंद्र, महिपाल, होमगार्ड सुबोध शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें