डबल मर्डर: जमीनी विवाद में हुई थी दोहरी हत्या, अवैध असले समेत पकड़ा गया फरार आरोपी

रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में रुद्रपुर क्षेत्र में हुए डबल मर्डर केस का पर्दाफाश करते हुए मामले में फरार चल रहे आरोपी हरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल अवैध पिस्टल (32 बोर) मय कारतूस मिला है।

इससे पहले, घटना में शामिल 6 अन्य आरोपियों को रुद्रपुर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घटना जमीनी विवाद के चलते हुई थी, जिसकी शिकायत मृतक के परिजनों ने दर्ज कराई गई थी।
घटना 28 अप्रैल की है जब रात्रि में रुद्रपुर के गल्ला मंडी क्षेत्र में गोली चलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि दुकान पर कब्जा करने के प्रयास को लेकर विवाद के दौरान अवधेश सलूजा, दिनेश सलूजा और उनके साथियों ने गोलीबारी की, जिसमें गुरमेज सिंह व मनप्रीत सिंह की मौत हो गई।
मामले में सुरेन्द्र सिंह निवासी ईश्वर कॉलोनी, रुद्रपुर की तहरीर पर कोतवाली रुद्रपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया और विशेष पुलिस टीमों का गठन कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए। पुलिस टीमों ने मैनुअल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सुराग जुटाते हुए आरोपी को ट्रैक किया।
जिसके फलस्वरूप पुलिस टीम ने काशीपुर रोड, केलाखेड़ा मोड़ के पास से हरदीप सिंह पुत्र स्व. सुरेन्द्र सिंह (उम्र 55 वर्ष), निवासी ग्राम भोलापुर कदीम, थाना खजुरिया, जनपद रामपुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और घटना में इस्तेमाल पिस्टल की निशानदेही भी की, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। हरदीप सिंह के खिलाफ पूर्व में उत्तर प्रदेश में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनकी विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें