लापरवाही: रोशनाबाद में देर रात देसी शराब ठेके के पीछे बने टीन शेड में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति की मौत

खबर डोज, हरिद्वार। रोशनाबाद क्षेत्र में देसी शराब के ठेके के पीछे बने टीन शेड में देर रात अचानक आग लग गई। आग टीन शेड में रखे गत्तों के ढेर में तेजी से फैल गई, जिससे वहां मौजूद एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर फायर सर्विस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक टीन शेड जलकर खाक हो चुका था। अभी तक मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सिडकुल थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक नितेश शर्मा ने बताया कि घटना देर रात की है। मृतक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। आग के कारणों की भी जांच की जा रही है।
पुलिस और फायर सर्विस विभाग मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी रोष देखा जा रहा है, जो टीन शेड में रखे सामान और सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठा रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







