स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता के चलते जिले में गांव से लेकर शहर तक इस बार नहीं बना कोई भी डेंगू हॉट स्पॉट

–राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम ने किया ग्राम मुंडलाना का निरीक्षण
हरिद्वार। स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार की शहर से लेकर देहात तक बनी टीमों ने इस बार जानलेवा बीमारी डेंगू को हराकर रख दिया है। हर बार शहर का कोई न कोई इलाका डेंगू का हॉट स्पॉट बनता है, लेकिन इस बार कोई क्षेत्र डेंगू का हॉट स्पॉट नहीं बना है। इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर के सिंह ने की है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह के दिशा निर्देशन में शहर से लेकर देहात तक जागरूकता अभियान, फॉगिंग, लार्वा नष्ट करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिससे डेंगू इस बार अपना कोई भी हॉट स्पॉट नहीं बना पाया है। इस बार आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री जोरों शोरों से क्षेत्र में जुटी हुई हैं। जनजागरूकता से लेकर पोस्टर चस्पा तक सभी कार्यों को कर रही है।

जिला मलेरिया अधिकारी हरिद्वार सीएम कँसवाल ने बताया कि संभावित बुखार से मृत्यु के मामलों में सितारा (32 वर्ष) और रत्तनलाल (22 वर्ष) निवासी ग्राम मुंडलाना शामिल हैं। टीम को परिजनों से बातचीत के दौरान किसी प्रकार की जांच रिपोर्ट या चिकित्सकीय पर्ची उपलब्ध नहीं हो सकी।
टीम ने क्षेत्र में किए गए सर्वेक्षण के दौरान 60 घरों का भ्रमण किया गया, जिनमें 112 कंटेनरों की जांच में 6 में लार्वा पाया गया। इसके अतिरिक्त 6 व्यक्तियों में बुखार के लक्षण भी मिले। ग्रामीणों की सुविधा के लिए मुंडलाना गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 106 लोगों की जांच की गई और 58 संभावित रोगियों के सैम्पल लिए गए। सभी संभावित मरीजों को तत्काल उपचार प्रदान किया गया। टीम ने गांव में थर्मल फॉगिंग कराई तथा ग्राम प्रधान से मुलाकात कर बुखार की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। जानकारी मिली कि पिछले कुछ दिनों से गांव में अज्ञात बुखार के कई मामले सामने आए हैं। ग्रामीणों में जागरूकता बढ़ाने के लिए टीम द्वारा डेंगू जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसके तहत पंपलेट वितरित किए गए और पोस्टर चस्पा किए गए।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें