दुगड्डा रेंज निवासी महिला पर गुलदार ने किया हमला
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग के जंगल में चारा पत्ती लेने गई एक महिला पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। साथी महिलाओं के हो हल्ला करने पर गुलदार भागा। गुलदार के हमले में महिला घायल हो गई। महिला को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती किया गया है।
वन विभाग से मिली जानकारी के नौसर दुगड्डा रेंज के अंतर्गत सिलगाड बीट के जंगल में सरूड़ा गांव निवासी पुष्पा देवी (42) पत्नी सुरेंद्र सिंह नेगी गांव की तीन अन्य महिलाओं के साथ मंगलवार सुबह चारा पत्ती लेनेके लिए गई थी। 11 बजे के करीब तलगांव के समीप झाड़ी में छिपा गुलदार अचानक उन पर झपट पड़ा।
बाघ को अपनी ओर आता देख सबसे आगे चल रहीं कविता देवी नीचे झपकीं। जबकि उनकी पीछे चल रही थी।पुष्पा देवी गुलदार के हमले से जमीन पर गिर गई। इससे पहले गुलदार दोबारा हमला करता महिलाओं ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद वह भाग खड़ा हुआ।
दुगड्डा रेंज अधिकारी प्रमोद डोबरियाल ने बताया कि महिला पर वन्यजीव के हमले की सूचना मिली है। उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया गया है। घटनास्थल का मौका मुआयना करने के लिए टीम को मौके पर भेज दिया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें