दुगड्डा में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरा डंपर, चालक की मौत

खबर डोज, कोटद्वार। रविवार सुबह कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि दुगड्डा आमसोड़ क्षेत्र में पाँचवीं मील से नीचे एक डंपर खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी दुगड्डा टीम सहित एसडीआरएफ तुरंत मौके के लिए रवाना हुए।
एसएसआई राज विक्रम सिंह ने बताया कि नदी किनारे गहरी खाई में गिरा हुआ था। वाहन के पास ही एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा मिला, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। मृतक की पहचान धीरेन्द्र उर्फ धीरू, पुत्र नरेन्द्र रावत, निवासी ग्राम भिंगवाड़, कोटद्वार, उम्र 36 वर्ष के रूप में हुई है।
हादसे में शामिल वाहन का नंबर UK14 CA 3453 बताया गया है। पुलिस ने मौके पर पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है तथा शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है। दुर्घटना कैसे हुई, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें







हरिपुर कलां आश्रम विवाद: साध्वी रेणुका ने यूपी से आए लोगों पर लगाया कब्जे का आरोप, एक महिला आईएएस अधिकारी पर भी लगा मामले में हस्तक्षेप करने का आरोप, देखिए वीडियो