डंपर खाई में गिरा, चालक घायल, वाहनों की आवाजाही के लिए सड़क बंद

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। आज सुबह धुमाकोट – पिपली – भौन मोटर मार्ग पर एक डंपर मार्ग खराब होने की वजह से लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना में चालक घायल हो गया है।

थानाध्यक्ष धुमाकोट उप निरीक्षक दीपक तिवाडी ने बताया कि एक डम्फर धुमाकोट-भौंन मोटर मार्ग पर प्रातः 08:00 बजे के आसपास नीचे खाई में गिर गया है। धुमाकोट पुलिस टीम तत्काल राहत उपकरणों में साथ मौके पर पहुँची। डम्पर लगभग 50 मीटर नीचे एक खेत में गिर गया है। डंपर में भवन सामग्री और मात्र चालक सवार था।

जिसे उपचार के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र – नैनीडांडा भिजवाया गया है। धुमाकोट-पिपली-भौन मोटर मार्ग (लिंक रोड) पूर्व से ही काफी जर्जर हालत में है। मोटर मार्ग मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग को मोबाइल पर सूचित किया गया। यह मार्ग वर्तमान में सवारी गाड़ी हेतु सुरक्षित नही है। मार्ग को वैकल्पिक साधनों द्वारा बंद कर पुलिस डयूटी नियुक्त कर SDM धुमाकोट को भी सूचित किया गया। इस घटना में इंद्रानगर, खताड़ी रामनगर जनपद नैनीताल निवासी हरिओम पुत्र जमन सिंह चौधरी घायल हो गए।

You cannot copy content of this page