दून विजिलेंस ने DFO किशनचंद को किया गिरफ्तार, पौड़ी जिले की कालागढ़ रेंज में तैनाती के दौरान लगे थे आरोप

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। देहरादून विजिलेंस ने वैशाली गाजियाबाद से कई दिनों से उत्तराखंड से फरार चल रहे विवादित आईएफएस अफसर किशनचंद को गिरफ्तार कर लिया है। एडीजी विजिलेंस अमित सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। आपको बताते चलें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर किशन चंद से जुड़े कई मामलों की जांच चल रही थी। जांच में विजिलेंस को कई खामियां मिली थी।

इसके आधार पर विजिलेंस बयान के लिए किशन चंद की तलाश कर रही थी, लेकिन वह फरार चल रहे थे। बता दें कि किशनचंद पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में तैनाती के दौरान मोरघट्टी और पाखरो में अवैध तरीके से निर्माण कार्य कराने, हरे पेड़ों के कटान, सरकारी धन के दुरुपयोग और फर्जी बिल बनाकर ठेकेदारों को भुगतान करने के आरोप लगे हैं।

You cannot copy content of this page