डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान वार्ड प्रत्याशी भूपेंद्र ने बुजुर्गों को दिलाया विकास का विश्वास, कल होगा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव को लेकर हरिद्वार के सभी वार्डों में प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। वार्ड प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार ने आज कई बस्तियों का दौरा किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने बुजुर्गों को विकास का विश्वास दिलाया। कल चुनाव कार्यालय का मेयर प्रत्याशी किरन जैसल और नगर विधायक मदन कौशिक उद्घाटन करेंगे।
आज वार्ड नंबर 31 से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र कुमार ने पत्नी सीमा देवी और समर्थकों संग मिलकर डोर टू डोर जनसंपर्क किया। कहा कि जनसंपर्क के दौरान मिल रहे जनता के समर्थन से विरोधी पार्षद प्रत्याशियों में हड़बड़ाहट का माहौल बना हुआ है। कहा कि यह मेरा वार्ड है, वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाना मेरी जिम्मेदारी है। वार्डवासियों की समस्या को सरकार तक पहुंचाया जाएगा, ताकि समय से जनता की समस्या का समाधान हो सके। डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान वार्ड के सभी बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं का भी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है।
कहा कि वार्ड की जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया है। जिसके बाद वह चुनाव मैदान में उतरे हैं। प्रचार के दौरान जनता का उन्हें पूर्ण समर्थन मिल रहा है। उन्होंने मतदाताओं से अपने साथ मेयर प्रत्याशी किरन जैसल के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की है।
इस मौके पर कनखल मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट, दीपा उपाध्याय, नीपेंद्र सिंह, शिवम कुमार, जोगेंद्र कुमार, सीमा देवी, तुषार कुमार, गिर्जा शर्मा, कृष्णा रावत, अमरनाथ, गौरव, सुरेंद्र, वैष्णवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें