उपचार के दौरान गर्भवती महिलाओं को तुंरत उपलब्ध कराए रिपोर्ट, निरीक्षण के दौरान बोली एनएचएम की मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

-जीडी अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश

हरिद्वार। शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया जिला अस्पताल हरिद्वार पहुंची, जहां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का निरीक्षण और समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल चाल जानने के साथ-साथ उन्हें मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की मिशन निदेशक स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि चाइल्ड केयर सबसे महत्वपूर्ण है। गर्भावस्था के दौरान यदि माता की अच्छी केयर नहीं होती है तो बच्चा भी स्वास्थ्य जीवन नहीं जी पाता है। इन सबके के लिए एनएचएम की ओर से फंड उपलब्ध कराए जाते हैं। कहा कि गर्भावस्था के दौरान चल रहे उपचार की सभी रिपोर्ट माता को समय से दे।

इसके लिए उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया है। कहा कि 24 घंटे यहां डिलीवरी होती है। मरीजों ने भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने की बात कही है। निरीक्षण के दौरान सीएमओ हरिद्वार डॉ. आरके सिंह, पीएमएस डॉ. विजयेश भारद्वाज, डॉ. आरबी सिंह, डॉ. शादाब सिद्धिकी, डॉ. मनीष दत्त आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page