कोटद्वार में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ई-रिक्शा रैली, यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक, देखिए वीडियो

खबर डोज, कोटद्वार। सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को कोटद्वार में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) शशि दुबे के नेतृत्व में ई-रिक्शा चालकों की जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य ई-रिक्शा चालकों सहित आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना रहा।
इस अवसर पर नगर के मुख्य मार्गों से ई-रिक्शा रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक शामिल हुए। रैली विभिन्न प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रुक-रुक कर आम लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई।

एआरटीओ शशि दुबे ने ई-रिक्शा चालकों से अपील की कि वे निर्धारित गति सीमा का पालन करें, यातायात संकेतों का सम्मान करें तथा वाहन चलाते समय सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।

रैली के दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, लेन ड्राइविंग, ओवरलोडिंग न करने और नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण संदेश भी दिए गए। कार्यक्रम के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सुरक्षित यातायात संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आगे भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने की जानकारी परिवहन विभाग की ओर से दी गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें




रुड़की–लक्सर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं संग बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड, किसान चिंतित, देखिए वीडियो 

