खबर का असर: डीएम की फटकार के बाद नींद से जागा निगम, पंतदीप और दीनदयाल पार्किंग पर निगम ने फोड़ा चालानी ठीकरा, देखिए वीडियो

कालू वर्मा, हरिद्वार। खबर डोज की प्रकाशित खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। नगर निगम हरिद्वार ने पंतदीप पार्किंग का संचालन कर रही परिधि एसोसिएशन पर 5,000 रुपये का चालान जारी किया है। इसके साथ ही दीनदयाल पार्किंग पर भी 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर पार्किंग व्यवस्था, सफाई और नियमों के पालन की जांच की। अनियमितताएं पाए जाने पर दोनों पार्किंग साइट्स को चालान किया गया।
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शहर में अव्यवस्था, गंदगी या नियमों के उल्लंघन को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे भी ऐसी सभी पार्किंगों और सार्वजनिक स्थलों पर सख्त निरीक्षण और कार्रवाई जारी रहेगी।
निगम का यह कदम शहर की स्वच्छता और सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि स्वच्छता अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, अभियान चलने के बाद भी कही कूड़ा पड़ा दिखाई देता है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई में अपर नगर आयुक्त, मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, संदीप, अतुल समेत नगर निगम की टीम मौजूद रही।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





कुंभ मेला 2027 की तैयारियों को रफ्तार, मेलाधिकारी सोनिका ने किया शहर का निरीक्षण, पार्किंग, सौंदर्यीकरण और यातायात को लेकर दिए दिशा-निर्देश 
सीएम साहब के स्वच्छता मिशन को पलीता लगा रहा नगर निगम, पंतद्वीप पार्किंग कूड़े के ढेर का वीडियो वायरल