कोटद्वार में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही, गुल में गाड़ दिया गया बिजली का पोल, वीडियो हुआ वायरल
खबर डोज, कोटद्वार। शहर में विद्युत व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुराने और जर्जर विद्युत पोल हटाकर नए पोल लगाए जा रहे हैं, लेकिन इस कार्य में गंभीर लापरवाही सामने आ रही है। कोटद्वार के नजीबाबाद रोड पर माहेश्वरी पेट्रोल पंप के सामने कार्यदायी संस्था ने एक बंद पड़ी गुल (नाला) के भीतर ही विद्युत पोल स्थापित कर दिया। इस हैरान करने वाली लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर विद्युत पोल लगाया गया है, वह गुल लंबे समय से बंद पड़ी है और भविष्य में कभी भी खुल सकती है। ऐसी स्थिति में गुल के भीतर लगा पोल न केवल दुर्घटना को न्योता दे सकता है, बल्कि विद्युत आपूर्ति और आमजन की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बन सकता है।
हैरानी की बात यह है कि जिस नजीबाबाद रोड पर यह लापरवाही हुई है, उसी मार्ग पर कुछ दूरी पर विद्युत विभाग का कार्यालय भी स्थित है। इसके बावजूद न तो विभागीय अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और न ही ठेकेदार की इस बड़ी चूक पर कोई कार्रवाई की गई।
वीडियो वायरल होने के बाद शहरवासियों में रोष है। लोगों का कहना है कि सरकारी धन से किए जा रहे विकास कार्यों में इस तरह की अनदेखी और लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि मामले की जांच कर दोषी ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही गलत तरीके से लगाए गए विद्युत पोल को तत्काल हटाकर सुरक्षित स्थान पर पुनः स्थापित किया जाए। फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया के जरिए सुर्खियों में बना हुआ है और लोग विद्युत विभाग से जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 खबरडोज के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें





दीनदयाल पार्किंग में पर्ची को लेकर विवाद: हरियाणा के पर्यटकों ने पार्किंग मैनेजर को रौंदा, उपचार के दौरान मौत 
