हाथी ने किया दंपती पर हमला, स्थानीय लोगों ने बचाई जान

ख़बर शेयर करें -


कोटद्वार। कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर स्कूटी से घास लेकर आ रहे दंपती पर हाथी ने हमला कर दिया। हमले के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी और दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर घायल दंपति को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों गंभीर हैं।

ग्रास्टनगंज निवासी घायल सादिक (50) ने बताया कि रविवार सुबह उनकी पत्नी रईसा बेगम (50) कोटद्वार- दुगड्डा मार्ग पर पांचवें मील के पास जंगल में घास के लिए गई थी। जब वह घास लेकर जंगल से सड़क पर आ गई तब वह उसे लेने के लिए पांचवें मील पर चले गए। अपराह्न करीब 3:30 बजे वे दोनों स्कूटी पर घास लेकर आ रहे थे तभी पीडब्लूडी गोदाम के पास अचानक हाथी ने जंगल से निकलकर उनपर हमला कर दिया।

हाथी का धक्का लगते ही स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरे। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें खाई से बाहर निकाला।

You cannot copy content of this page