रिहायशी इलाकों के बाद गुरुकुल कांगड़ी विवि पहुंचा हाथी, देखिए वीडियो

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों के घुसने का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार सुबह सवेरे एक जंगली हाथी जंगल से भटक कर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय पहुंच गया।

विश्वविद्यालय परिसर में हाथी आने से अफरा तफरी मच गई। गुरुकुल परिसर में टहल रहे लोगों ने जैसे तैसे करके भाग कर अपनी जान बचाई। काफी देर तक जंगली हाथी, परिसर में चहलकदमी करता रहा।
गौरततलब है कि अभी तक हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में ही हाथियों के झुंड दिखाई दे रहे थे। मगर अब हाथी गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का रुख भी करने लगे हैं। विश्वविद्यालय परिसर में हाथी आने से दहशत का माहौल है, क्योंकि बड़ी संख्या में यहां पर छात्र पढ़ते हैं।
वन विभाग इन हाथियों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रहा है। हालांकि विभागीय अधिकारियों का दावा है कि हाथियों को रोकने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जैसे ही हाथी आबादी में आते हैं, टीम द्वारा उन्हें फिर से जंगल में खदेड़ा जाता है।

You cannot copy content of this page